परिषदीय स्कूल के शिक्षकों के अंतःजनपदीय स्थानान्तरण और समायोजन की कार्यवाही अब 30 जून की छात्रसंख्या पर होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सोमवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मंगलवार तक 30 जून की छात्रसंख्या अपडेट करने के निर्देश दिए थे।
26 जून को जारी अंतःजनपदीय स्थानान्तरण और समायोजन के आदेश में 31 मार्च की छात्रसंख्या को आधार बनाया गया था। इसके खिलाफ गोविंद कौशिक व 116 अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका की थी। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि जब शैक्षणिक सत्र 2024-25 के बीच में तबादले और समायोजन का आदेश जारी हुआ है तो
2023-24 सत्र की छात्रसंख्या लेना औचित्यहीन है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से हाईकोर्ट में प्रस्तुत जवाब में कहा गया कि 30 जून की छात्रसंख्या के आधार पर तबादला और समायोजन किया जाएगा।
देर शाम तक अपडेट करते रहे छात्रसंख्या
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर सभी 75 जिलों के बीएसए देरशाम तक 30 जून की छात्रसंख्या अपडेट करते रहे। शाम छह बजे तक 50 जिलों ने 50 प्रतिशत से अधिक स्कूलों की छात्रसंख्या अपलोड कर दी थी। प्रदेश के 1,32,804 परिषदीय स्कूलों में से 82,719 (62.29 प्रतिशत) की सूचना अपलोड की जा चुकी थी।