नई दिल्ली, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद जारी हुए इन परिणामों में टॉपर घटकर 17 रह गए हैं, जबकि पहली बार जारी नतीजों में यह संख्या 67 थी।
रैंकिंग में बदलाव का असर 4.2 लाख छात्रों पर पड़ा है। इसके अलावा, सूची से उन छात्रों का नाम हटा दिया गया है, जिन पर परीक्षा में धांधली का आरोप था। बता दें कि शीर्ष अदालत ने इस परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने के अनुरोध वाली याचिकाओं को मंगलवार को खारिज कर दिया था। नीट-यूजी का आयोजन एनटीए द्वारा सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए किया जाता है।
इस तरह घटी संख्या पहली बार घोषित परिणाम में 67 टॉपर थे। इनमें से छह को ग्रेस मार्क हटाने के बाद टॉपर लिस्ट से हटाया गया। इसके बाद एक प्रश्न का गलत उत्तर होने की वजह से 44 और छात्र टॉपर लिस्ट से बाहर हो गए, जिन्होंने 720 का स्कोर प्राप्त किया था। इनके अंक अब संशोधित होकर 715 हो गए हैं।टॉपर में दिल्ली और यूपी के दो-दो छात्र शामिल टॉपर की सूची में दिल्ली के मृदुल मान्य आनंद और दिव्यांश का नाम शामिल है। वहीं उत्तर प्रदेश के आयुष नौगरैया और आर्यन यादव भी यह मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे हैं।