लखनऊ, । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने बिजली कंपनियों में कार्यरत संविदाकर्मी और टेक्निकल ग्रेड-दो (टीजी-टू) को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश बिजली वितरण कंपनियों को दिए हैं। एक ही विद्युत उपकेंद्र पर तीन साल से अधिक समय से तैनात संविदाकर्मी और पांच साल से अधिक समय से तैनात टीजी-टू कर्मियों को स्थानांतरित करने के लिए कहा है।
नौ जुलाई को चेयरमैन ने बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए, इसके बाद से बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने इस आशय का आदेश सभी अधीक्षण अभियंताओं को देना शुरू कर दिया है। विभागीय आदेशों में लिखा गया है कि मैनपावर एजेंसियों के साथ बैठक कर तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात संविदा कर्मियों को अन्यत्र स्थांनांतरित करना सुनिश्चित किया जाए