*प्रेस विज्ञप्ति*
मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में महानिदेशक महोदया द्वारा शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक,कर्मचारी,संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक मण्डल के साथ 17 जुलाई 2024 को बैठक हुई।बैठक में बिंदुवार चर्चा हुई।तमाम बिंदुओं पर सहमति भी हुई।जिसकी सूचना 17 जुलाई को ही आप सबको दी जा चुकी है।महानिदेशक महोदया द्वारा बैठक की कार्यवाही मोबाइल मैसेज के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।वार्ता सौहार्द पूर्ण रही थी।और सभी घटक संगठनों के प्रतिनिधि वार्ता से सहमत हुए।महानिदेशक महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि आन लाइन उपस्थिति तथा अन्य मांगों के सम्बंध में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है।जिसमें शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि भी होंगे।वार्ता के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया है। कि मुख्य सचिव महोदय द्वारा समस्या समाधान का भरोसा दिया गया है।सन्युक्त मोर्चे का मानना है कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत का रास्ता होता है।सन्युक्त मोर्चे द्वारा आन लाइन उपस्थिति के सम्बंध अपनाई जा रही प्रक्रिया के विरोध में स्थगित/निरस्त करने के सम्बंध में 29 जुलाई का कार्यक्रम घोषित किया गया था।
अब वह आदेश स्थगित हो चुका है।और समिति गठन की प्रक्रिया गतिमान है।ऐसी स्थिति में सन्युक्त मोर्चे के संयोजक मण्डल का यह निर्णय है कि समिति का अंतिम निर्णय आने तक 29 जुलाई 2024 का घोषित कार्यक्रम स्थगित कर दिया जाए।तथा यह भी निर्णय लिया गया कि आन लाइन उपस्थिति की तरह ही प्रार्थना सभा की सेल्फी एवं डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया भी आन लाइन से ही सम्बन्धित है।इस लिए अन्य माँगों के साथ साथ उपरोक्त प्रक्रिया भी समिति के अंतिम निर्णय के अधीन रहे।तब तक प्रदेश का शिक्षक ऐसी किसी भी प्रक्रिया को प्रेरणा ऐप के माध्यम से नहीं करेगा। और उसका वहिष्कार रहेगा।क्योंकि प्रेरणा ऐप किसी भी स्थिति में सुरक्षित ऐप नहीं है।जनपदों में सन्युक्त मोर्चा उक्त प्रक्रिया का प्रतिकार जारी रखेगा।
सहमति के आधार पर मुख्य सचिव महोदय द्वारा गठित होने वाली समिति के अंतिम निर्णय आने तक 29 जुलाई 2024 को होने वाला महानिदेशक महोदय के कार्यालय पर सन्युक्त मोर्चे का प्रस्तावित धरना स्थगित किया जाता है।
अनिल यादव, प्रदेश *अध्यक्ष* उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ एवं
*सह संयोजक*
शिक्षक,शिक्षा* मित्र,अनुदेशक,कर्मचारी सन्युक्त संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश*