बहराइच। जिले के शैक्षिक संगठनों की ओर से परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तन करने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय समय में बिजली न के बराबर रहती है। दोपहर में अधिक उमस हो जाती है। गर्मी से छात्र बीमार हो रहे हैं। इससे उपस्थिति व पठन-पाठन दोनों प्रभावित हो रहा है। परिषदीय विद्यालयों में दो बजे अवकाश के बाद छोटे बच्चे चिलचिलाती धूप में पैदल घर जाते हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिला महामंत्री उमेश चंद्र त्रिपाठी ने दोपहर 12 बजे तक विद्यालय का समय करने की मांग की है
249