प्रयागराज :
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा अब दो नहीं, एक ही पाली में कराई जा सकती है। शासन ने पीसीएस को विशिष्ट परीक्षा मानते हुए आयोग को एक ही पाली में यह परीक्षा कराने का निर्णय लेने का अधिकार दिया है।
आयोग पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में कराता है। परीक्षा को लेकर जारी नई गाइडलाइन के अनुसार भर्ती में चार लाख से अधिक आवेदक होने की स्थिति में दो स्तरीय परीक्षा कराई जा सकती है। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक पाली में पांच लाख अभ्यर्थी ही होने चाहिए। इससे अधिक संख्या होने पर कई पालियों में परीक्षा कराई जाए। चयन आयोग या बोर्ड पांच लाख से कम परीक्षार्थी होने पर भी एक से अधिक पाली में परीक्षा करा सकते हैं। शासन ने पीसीएस परीक्षा एक विशिष्ट परीक्षा मानते हुए आयोग को अधिकार दिया है कि आयोग चाहे तो इससे अधिक परीक्षार्थी पर भी परीक्षा एक पाली में करा सकता है।