सादात (गाजीपुर), । बहरियाबाद क्षेत्र में सोमवार देर रात बघांई गांव में सहायक शिक्षक 37 वर्षीय अनिल यादव की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के कारण का पता नहीं चल सका।
बघांई गांव निवासी 37 वर्षीय अनिल यादव उर्फ सुनील अपने घर से पांच किमी दूर प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक थे। सोमवार देर रात वह अपने बगीचे में रोपे गए पौधों को देखने पहुंचे। इस दौरान दो बाइकों से छह लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने लाठी-डंडे से उनके ऊपर हमला कर दिया। सिर पर ताबड़तोड़ वार किए जाने से वह बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। उधर, हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद बेलहरा गांव की तरफ भाग गए। घटना की जानकारी
बहरियाबाद क्षेत्र के बधाई गांव में शिक्षक हत्याकांड के बाद मंगलवार को दुखी परिजन ।
होने पर उनके भतीजे सौरभ और गौरव मौके पर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक ग्राम प्रधान चुनाव में अनित यादव ने अपनी भाभी इंदू देवी को लड़ाया था। वह जीत गई थीं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।