तकनीक का प्रयोग कर कठिन से कठिन पाठ को आसानी से विद्यार्थियों को समझाने वाले गुरुजी को इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों, उच्च प्राथमिक स्कूलों तथा माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
हर जिले से एक उत्कृष्ट शिक्षक व एक शिक्षिका का नाम राज्य स्तर की चयन कमेटी को भेजा गया है। अब राज्य स्तर पर विजेताओं का चयन करने के लिए आठ जुलाई से 12 जुलाई तक प्रक्रिया की जाएगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. पवन कुमार के मुताबिक राज्य स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षकों के चयन के लिए आइसीटी के प्रयोग संबंधित सहायक सामग्री प्रस्तुत करनी होगी।