उन्नाव : शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन विषयक
शासनादेश संख्या 68-5099/138/2023-अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा) – बेसिक शिक्षा विभाग, 1/677436/2024 दिनांक 26.06.2024 में निहित प्रावधानो के आलोक में कार्यालय सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र संख्या बे०शि०प०/4981-5064/2024-25 दिनांक 28.06.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए निर्धारित समयावधि में कार्यवाही पूर्ण किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।
शासनादेश दिनांक 26.06.2024 व कार्यालय सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र दिनांक 28.06.2024 की प्रति पत्र के साथ संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि शासनादेश दिनांक 26.06.2024 व कार्यालय सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र दिनांक 28.06.2024 द्वारा प्रदत्त निर्देशानुपालन में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मान मानको के आधार पर अधिक अध्यापक वाले विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षिका की जनपद उन्नाव में नियुक्ति तिथि के आधार पर कनिष्ठ शिक्षक / शिक्षिका का चिन्हांकन करते हुए सूची / विवरण निर्धारित प्रारुप पर दिनॉक 02.07.2024 की सायं 04 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। संज्ञान रहे प्रकरण अतिमहत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।