इटावा। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण जिले के दो सहायक अध्यापकों की सेवाएं समाप्त कर दीं गई है। बीएसए डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि ब्लॉक बढ़पुरा के प्राथमिक विद्यालय भिंडियापुर में कार्यरत शिक्षिका वंदना वर्मा की शिकायत प्राप्त हुई थी कि उनके स्थान पर उमा देवी सविता ड्यूटी कर रहीं है, जांच की गई तो आठ जुलाई 2022 से बिना सूचना के अनुपस्थित हो गई थी।
इसी प्रकार चकरनगर के कंपोजिट विद्यालय गढ़ाकास्दा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक योगेश कुमार पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे, जांच में वह भी दोषी पाए गए।वह भी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित चल रहे है। बीएसए ने बताया कि दोनों शिक्षकों को तीन-तीन नोटिस भी भेजे गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके कारण दोनों शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति कर दी गई है। (संवाद)