आगरा। ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को बीएसए ने बैठक में संकुल शिक्षकों के उपस्थित न होने पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इससे नाराज विभिन्न शिक्षक संगठनों ने बुधवार को डायट परिसर में संकुल शिक्षकों के इस्तीफे मंजूर कराने के लिए प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष तिलक पाल चाहर ने बताया कि संकुल कार्य की समयावधि पूर्ण हो जाने के बावजूद भी शिक्षकों से जबरन संकुल कार्य कराया जा रहा है। प्रदर्शन में सतीश बघेल, दिनेश चौधरी, पवन शर्मा, उपेंद्र राजम, गुड्डू, आशीष कुमार, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ से जिलाध्यक्ष दिनेश पाराशर, विवेक शर्मा, ओमप्रकाश शुक्ला, अनंत वाजपेयी, पदम सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ से जिलाध्यक्ष सुरजीत चौधरी, हरिओम यादव, प्रदीप यादव बाबा आदि मौजूद रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि अभी किसी भी संकुल शिक्षक का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है।
पहले जांच होगी, उनसे इस्तीफा देने का कारण पूछा जाएगा। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।