लखीमपुर, । गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुल रहे हैं। स्कूलों में पढ़ाई का माहौल तैयार हो, शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शिक्षकों के लिए कार्यदायित्व निर्धारित करते हुए आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा है कि विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रार्थना सभा आयोजित की जाए। इसमें सभी शिक्षक मौजूद रहेंगे। प्रधानाध्यापक सेल्फी खींचकर बीईओ को भेजेंगे। प्रधानाध्यापक व शिक्षकों
के दायित्व बताए गए हैं।
आदेश में यह भी कहा गया है कि स्कूल समय के दौरान प्रधानाध्यापक या शिक्षक प्रधान से वार्ता, चेक पर हस्ताक्षर, एमडीएम आदि को लेकर परिसर से बाहर नहीं जाएंगे। ब्लॉक, तहसील या बीआरसी पर भी स्कूल
समय में नहीं जाएंगे। आदेश में यह भी कहा है कि प्रधानाध्यापक सप्ताह में एक बार सभी शिक्षकों के साथ बैठक करेंगे। अगर कोई शिक्षक देर से आता है, बिना सूचना के अनुपस्थित रहता है।
उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से कहीं चला जाता है तो प्रधानाध्यापक नोटिस जारी करेंगे। नोटिस के बाद भी सुधार न करने पर बीईओ से कार्रवाई की संस्तुति करेंगे। स्कूल अवधि में शिक्षकों से हाउस होल्ड सर्वे आदि नहीं कराया जाएगा