आगरा। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षा मित्र / अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए 13 अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड ने चल अचल संपत्ति के ब्यौरे को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए आदेश जारी किया था जबकि शासन के आदेश में कहीं भी परिषदीय विद्यालयों के लिए चल अचल संपत्ति का ब्यौरा देने के आदेश नहीं किए गए थे। इस संदर्भ में यूटा जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित एवं जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड से बातचीत कर अपना विरोध दर्ज कराया तो और शासनादेश से अवगत कराया तो पुनः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संशोधित आदेश जारी करते हुए सिर्फ राज्य कर्मचारियों के लिए ही चल चल संपत्ति का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करने का संशोधित आदेश जारी कर दिया।
331