लखनऊ, । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिपाही और आरओ भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने के मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी के लखनऊ जोनल कार्यालय की टीम ने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्र, सुभाष प्रकाश की एक करोड़ दो लाख रुपये की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की। ईडी ने मंगलवार को नोएडा, दादरी और भोपाल में यह कार्रवाई की है। धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत इस कार्रवाई में दोनों आरोपितों का एक फ्लैट, प्लॉट और दो कारें कुर्क की गई है। ईडी ने तीसरे मास्टरमाइंड रवि अत्री की सम्पत्ति का ब्योरा भी जुटा लिया है। जल्दी ही इस आरोपित की सम्पत्ति भी कुर्क की जायेगी।
इस साल आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा और आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हुआ था। दोनों परीक्षाओं के पर्चे लीक होने पर मामले ने राजनैतिक गलियारों में मामले ने तूल पकड़ लिया था। इस पर एसटीएफ ने पर्चा लीक कराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्र, सुभाष प्रकाश, रवि अत्री और डॉ.शरद समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें खुलासा हुआ था कि इन मास्टरमाइंड ने कई परीक्षाओं के पर्चे लीक कराकर करोड़ों रुपये की सम्पत्ति अर्जित कर रखी है।