लखनऊ। प्रदेश के समाज कल्याण व जनजाति विकास विभाग के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के संविदा शिक्षकों ने शनिवार को दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रखा। उन्होंने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि 80 से अधिक विद्यालयों में शिक्षकों ने विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के आंदोलन का विभाग पर अब असर दिख रहा है। निदेशक समाज कल्याण ने देर शाम सभी संविदा शिक्षकों के सशर्त नवीनीकरण के आदेश जारी किए हैं। हालांकि संविदा शिक्षक सशर्त नवीनीकरण का विरोध कर रहे हैं। नियमित व संविदा शिक्षकों के शिक्षण कार्य में भेदभाव बर्दाश्त नहीं होगा। तिवारी ने सभी आश्रम पद्धति विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। बिना मूलभूत सुविधाओं के आश्रम पद्धति विद्यालयों के शिक्षक पढ़ा रहे हैं। ऐसी स्थिति में परीक्षा परिणाम को प्रतिशत के दायरे में नहीं बांधा जा सकता है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद 27 अगस्त से धरना प्रदर्शन को तेज करेगा। ब्यूरो
130