लखनऊ। शिक्षक दिवस के मौके पर पांच सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दिए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। पुरस्कार के लिए कुल 50 शिक्षक चयनित किए गए हैं, जिसमें दो शिक्षक यूपी के हैं। इस पुरस्कार के साथ एक प्रशस्ति पत्र व सिल्वर मेडल के साथ 50 हजार रुपये नकद राशि भी दी जाती है।
पुरस्कार के चयनित यूपी के दो शिक्षकों में मिर्जापुर जिले के प्राथमिक विद्यालय भगेसर पहरी के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी और प्रतापगढ़ जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर मान्धाता के प्रधानाध्यापक श्याम प्रकाश मौर्या शामिल हैं। भगेसर प्राथमिक विद्यालय ने जिले के इंग्लिश मीडियम के विद्यालयों को पीछे छोड़ दिया है। सरकार की ओर से इस विद्यालय का पुनर्विकास कराया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 हेतु इस बार उत्तर प्रदेश से दो शिक्षकों का चयन किया गया है। *श्री रविकांत द्विवेदी मिर्जापुर* तथा *श्री श्याम प्रकाश मौर्या प्रतापगढ़* को यह सम्मान मिला है। दोनों को हार्दिक बधाई💐💐
- 17 फरवरी 2025 से डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराए जाने के संबंध में आदेश व प्रदेश स्तर विद्यालय लिस्ट हुई जारी, देखें लिस्ट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।
- आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों से पहले 2 बार डीए! केंद्रीय कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा
- जनपद – बस्ती के लोकप्रिय वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय द्वारा कार्यालय के समस्त पटल सहायकों को निर्देश जारी किये है कि प्रत्येक महीने के अन्तिम दिवस में ही कोषागार में वेतन बिल रिसीब करा दिया जाये जिससे हर महीने एक तारिक को वेतन पोस्ट हो जाये…
- रेलवे प्राथमिक शिक्षक से बीएड बाहर