लखनऊ। शिक्षक दिवस के मौके पर पांच सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दिए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। पुरस्कार के लिए कुल 50 शिक्षक चयनित किए गए हैं, जिसमें दो शिक्षक यूपी के हैं। इस पुरस्कार के साथ एक प्रशस्ति पत्र व सिल्वर मेडल के साथ 50 हजार रुपये नकद राशि भी दी जाती है।
पुरस्कार के चयनित यूपी के दो शिक्षकों में मिर्जापुर जिले के प्राथमिक विद्यालय भगेसर पहरी के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी और प्रतापगढ़ जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर मान्धाता के प्रधानाध्यापक श्याम प्रकाश मौर्या शामिल हैं। भगेसर प्राथमिक विद्यालय ने जिले के इंग्लिश मीडियम के विद्यालयों को पीछे छोड़ दिया है। सरकार की ओर से इस विद्यालय का पुनर्विकास कराया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 हेतु इस बार उत्तर प्रदेश से दो शिक्षकों का चयन किया गया है। *श्री रविकांत द्विवेदी मिर्जापुर* तथा *श्री श्याम प्रकाश मौर्या प्रतापगढ़* को यह सम्मान मिला है। दोनों को हार्दिक बधाई💐💐
- गुरुजी की मंशा पर फिरा पानी, शराब दुकान का आवंटन निरस्त
- नशे में युवक ने जिटौला के स्कूल में मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल
- प्रधानाध्यापक/इं.प्रधानाध्यापक के सहयोग एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में प्रार्थना पत्र
- TLM Fund Releases for UPS : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०) के निर्माण हेतु बजट एवं निर्देश प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Teacher diary: दिनांक 18 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें





