- दहेज के लिए सरकारी शिक्षक और परिवार का उत्पीड़न:स्कॉर्पियो और 5 लाख की मांग, महिला को घर से निकाला; पति पर FIR दर्ज
- हाईकोर्ट ने कहा… शादी के बाद गैर पुरुष से अश्लील चैटिंग करना पति के प्रति क्रूरता
- 69000 शिक्षक भर्ती: होली पर अन्न त्याग कर अभ्यर्थियों का अनोखा विरोध, सरकार पर लगाए बड़े आरोप
- Primary ka master इको क्लब रजिस्टर ऐसे बनाए
- CCL नवीनतम फॉर्म डाउनलोड करें
बरेली। वाट्सएप ग्रुप पर शिक्षक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले शिक्षकों को न रोकना ग्रुप के एडमिन प्रधानाध्यापक को भारी पड़ गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने रामनगर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बारीखेड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार दिवाकर को निलंबित कर दिया है।

इस प्रकरण में एआरपी ने प्रधानाध्यापक की शिकायत की थी। आरोप है कि प्रधानाध्यापक पवन ”शिक्षक संघ रामनगर” ग्रुप के एडमिन हैं। ग्रुप में एआरपी के विषय में प्राथमिक विद्यालय चंदूपुरा के
प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रताप व सहायक अध्यापक दिलीप गंगवार ने अशोभनीय टिप्पणी की, लेकिन एडमिन ने इसे रोकने का प्रयास नहीं किया। इस पर कारण बताओ नोटिस दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट- में पाया गया कि प्रधानाध्यापक ने एडमिन होने के नाते टिप्पणियों को रोकने के प्रयास का कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। । नगर क्षेत्र के बीईओ दिनेश चंद्र जोशी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। शिक्षक को ब्लॉक संसाधन केंद्र मझगवां से अटैच कर दिया गया है।