- परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड: Download Holidays List Basic Shiksha Parishad 2025
- तमिलनाडु की SLP पर सुप्रीम कोर्ट में डेट 7 जनवरी👇
- स्वामित्व योजनान्तर्गत तैयार की गयी संपत्ति कार्ड/घरौनियों के डिजिटल वितरण कार्यक्रम दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 के संबंध में।
- अष्टम राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता दिनांक-27.12.2024 को आयोजित कराने के संबंध में।
- डीएलएड 2024 में एडमिशन के लिए यहाँ से जाने अपनी स्टेट रैंक👇
बरेली। वाट्सएप ग्रुप पर शिक्षक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले शिक्षकों को न रोकना ग्रुप के एडमिन प्रधानाध्यापक को भारी पड़ गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने रामनगर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बारीखेड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार दिवाकर को निलंबित कर दिया है।
इस प्रकरण में एआरपी ने प्रधानाध्यापक की शिकायत की थी। आरोप है कि प्रधानाध्यापक पवन ”शिक्षक संघ रामनगर” ग्रुप के एडमिन हैं। ग्रुप में एआरपी के विषय में प्राथमिक विद्यालय चंदूपुरा के
प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रताप व सहायक अध्यापक दिलीप गंगवार ने अशोभनीय टिप्पणी की, लेकिन एडमिन ने इसे रोकने का प्रयास नहीं किया। इस पर कारण बताओ नोटिस दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट- में पाया गया कि प्रधानाध्यापक ने एडमिन होने के नाते टिप्पणियों को रोकने के प्रयास का कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। । नगर क्षेत्र के बीईओ दिनेश चंद्र जोशी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। शिक्षक को ब्लॉक संसाधन केंद्र मझगवां से अटैच कर दिया गया है।