लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की
– दशा सुधारने के लिए विभाग ने नई कवायद शुरू की है। विभाग ने तय किया है कि निदेशालय व जिला स्तर के समूह क के अधिकारी कक्षा 6 से – 12 के एक-एक विद्यालय को गोद लेंगे। वे इन विद्यालयों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें आदर्श बनाएंगे।
शासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में अब समूह क के अधिकारी हाईस्कूल व इंटर के विद्यालयों को गोद लेकर बुनियादी सुविधाएं बेहतर करेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन – वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि निदेशालय स्तर के अधिकारी । निदेशालय या उसके आसपास के जिलों के एक – विद्यालय का चयन करेंगे। मंडल स्तर के ■ अधिकारी अपने मंडल या पास के जिले के ■ विद्यालय का व जिला स्तर के अधिकारी अपने ■ जिले के एक विद्यालय का चयन करेंगे।
अधिकारी ऐसे विद्यालयों को गोद लेंगे, जहां मूलभूत संसाधनों की जरूरत हो। गोद लिए गए विद्यालयों की कमियों को केंद्र, राज्य, स्थानीय योजनाओं से दूर कराएंगे। साथ ही प्रोजेक्ट अलंकार जैसी योजनाओं को भी प्रभावी कराएंगे।
उन्होंने कहा है कि यह कवायद इसलिए भी की जा रही है कि इसका असर विद्यालयों के शिक्षकों व स्थानीय लोगों पर भी पड़े और वे भी स्कूलों के विकास में सहयोग करें। उन्होंने विभाग के संबंधित अधिकारियों से गोद लेने वाले विद्यालयों का चयन कर 20 अगस्त तक सूचना उपलब्ध कराने को कहा है