उपर्युक्त विषयक सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांक- बे०शि०प०/ 8412-8496/2024-25 दिनांक 12.08.2024 द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की नीति निर्धारित की गयी है। उक्त के सन्दर्भ में निर्धारित समय सारिणी अनुसार राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन हेतु ऑनलाइन पोर्टल/निर्धारित वेब साइट intradistricttransfer.upsdc.gov.in द्वारा प्राप्त सरप्लस अध्यापकों की सूची एवं अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची का परीक्षण आप द्वारा दिनांक 17.08.2024 को किया गया, जिसके दौरान आपके द्वारा त्रुटिपूर्ण डाटा के संशोधन हेतु पत्र प्रेषित किये गये थे। उक्त क्रम में संशोधन उपरान्त दिनांक 28.08.2024 को सरप्लस अध्यापकों एवं अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालयों की पुनः संशोधित सूची अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन हेतु ऑनलाइन पोनिधर्धारित वेब साइट intradistricttransie upsdc.gov.in पर प्राप्त हुई है।
उक्तानुक्रम में सचिव महोदय द्वारा दिनांक 28.08.2024 को वीडियो क्रॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 28.08.2024 को अन्तिम रूप से लॉक किये गये डाटा को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिनांक 31.08.2024 तक सरप्लस अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल / निर्धारित वेब साइट intradistricttransfer.upsdc.gov.in पर अध्यापक लॉगिन के माध्यम से आपत्तियां प्रस्तुत किया जाना है। उक्त के सम्बन्ध में सरप्लस शिक्षक/शिक्षिकाओं की संशोधित सूची एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं की आवश्यकता वाले विद्यालयों की संशोधित सूची संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि अपने विकास क्षेत्र से सम्प्रधित सरप्लस शिक्षक शिक्षिकाज का संशाधित सूचा एवं शिमिक्षिकाओं की आवश्यकता वाले विद्यालयों की संशोधित सूची अपने कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर सूची का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। प्रकरण अत्यन्त महत्त्वपूर्ण एवं समयबद्ध है, अतः समयबद्धता का विशेष ध्यान आपेक्षित है। संलग्नक उक्तवत्।
(