लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया है कि समाज कल्याण व जनजाति विकास विभाग के संविदा शिक्षक विभागीय शोषण के खिलाफ आंदोलन करेंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उनके साथ होगा। 16 अगस्त से प्रदेश के सभी आश्रम पद्धति विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षक व फर्मासिस्ट काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
27 अगस्त को निदेशालय पर एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन कर
16 को काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध प्रदर्शन
निदेशक को ज्ञापन देंगे। उन्होंने बताया कि जनजाति विकास विभाग में शासनादेश के बावजूद भी शिक्षकों को संविदा राशि में संशोधन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग में कुछ शिक्षक संविदा से निकाल दिए गए हैं, जबकि 200 से अधिक संविदा शिक्षकों को संविदा नवीनीकरण नहीं करने की नोटिस जारी की गई है। विभागीय अधिकारी भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं