लखनऊ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक में ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति समिति ने मांग रखी है कि पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये महीना की जाए। बैठक में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत, राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय सलाहकार पीएन पाटील, राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा, बीएस नारखेडे, महिला फ्रंट की अध्यक्षा शोभा ताई आरास एवं सरिता ताई नारखेडे शामिल हुए।
359
previous post