➡️ 30 June 2024 की छात्र सख्या समायोजन का आधार बनेगा जिसमे कक्षा 05 व कक्षा 08 की छात्र संख्या शामिल रहेगी वास्तविक छात्र संख्या udise पोर्टल से सेशन 2024 2025 चुनकर प्राप्त कर सकते है,,।।।
➡️ कम्पोजिट स्कूल में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में अलग अलग सरप्लस चिन्हित किये जायेंगे,,।।।
➡️ समायोजन का आधार जिले की सेवावधि मानी जायेगी न कि विद्यालय स्तर की,,।।।
➡️ 25 विद्यालय का विकल्प जिला स्तर का होगा न कि ब्लॉक स्तर का,,।।।
➡️ मॉडल प्राइमरी स्कूल में भी सामान्य प्राइमरी स्कूल की तरह समायोजन होगा,,।।।
➡️ अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन प्रक्रिया की कार्यवाही उ०प्र० बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली-1981 (अद्यतन संशोधित) एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना 2010 एवं 2014 में निहित प्राविधानों के अधीन नियमानुसार की जायेगी,,।।।
➡️ उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक ही विषय के दो अध्यापक कार्यरत होने की दशा में सेवावधि के आधार पर कनिष्ठ अध्यापक को अधिक मानते हुए अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की कार्यवाही की जायेगी,,।।।
Exclusive🚩
- पीएमश्री विद्यालयों की छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर
- रिक्शा चालक को फर्जी शिक्षक बता भेजी 51 लाख की रिकवरी नोटिस
- पांचवीं व आठवीं में अनुत्तीर्ण छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं,➡️ 15 वर्ष पहले बनी थी नीति गुणवत्ता में आई कमी
- प्राइमरी की परीक्षाएं आज से और प्रश्न पत्र छपे नहीं ➡️बीईओ ने व्हाट्सऐप पर प्रश्न पत्र वायरल किए
- स्कूली इमारतों की जांच न करने पर हाईकोर्ट हैरान