➡️ 30 June 2024 की छात्र सख्या समायोजन का आधार बनेगा जिसमे कक्षा 05 व कक्षा 08 की छात्र संख्या शामिल रहेगी वास्तविक छात्र संख्या udise पोर्टल से सेशन 2024 2025 चुनकर प्राप्त कर सकते है,,।।।
➡️ कम्पोजिट स्कूल में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में अलग अलग सरप्लस चिन्हित किये जायेंगे,,।।।
➡️ समायोजन का आधार जिले की सेवावधि मानी जायेगी न कि विद्यालय स्तर की,,।।।
➡️ 25 विद्यालय का विकल्प जिला स्तर का होगा न कि ब्लॉक स्तर का,,।।।

➡️ मॉडल प्राइमरी स्कूल में भी सामान्य प्राइमरी स्कूल की तरह समायोजन होगा,,।।।
➡️ अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन प्रक्रिया की कार्यवाही उ०प्र० बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली-1981 (अद्यतन संशोधित) एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना 2010 एवं 2014 में निहित प्राविधानों के अधीन नियमानुसार की जायेगी,,।।।
➡️ उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक ही विषय के दो अध्यापक कार्यरत होने की दशा में सेवावधि के आधार पर कनिष्ठ अध्यापक को अधिक मानते हुए अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की कार्यवाही की जायेगी,,।।।
Exclusive🚩
- Primary ka master: विद्यालय से लौट रहे परिषदीय विद्यालय के शिक्षक पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला
- Primary ka master: बेसिक शिक्षा विभाग में वित्तीय वर्ष साल के अंत में आया ग्रांट, नहीं हो सका भुगतान
- Primary ka master: शिक्षक को पीटा, ले गए स्कूल के अभिलेख
- Primary ka master: अब बेसिक स्कूलों में पढ़ाएंगे मॉनिटरिंग वाले गुरुजी
- बालपन की कविता पहलः भारतीय बाल कविता/छंदों के संरक्षण प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में।