बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को दिए निर्देश, डीबीटी पोर्टल पर नई ड्रेस के साथ छात्रों की फोटो होगी अपलोड
प्रतापगढ़। जिले के 2265 परिषदीय स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म- जूता व मोजा के लिए धनराशि भेजी गई है। डीबीटी द्वारा भेजी गई धनराशि का उपयोग ठीक ढंग से हुआ या नहीं इसका सत्यापन होगा। छात्र-छात्राओं की नई यूनिफार्म के साथ डीबीटी एप पोर्टल पर फोटो अपलोड की जाएगी। इसके लिए विभाग ने सभी प्रधानाध्यापकों को फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
जनपद के 2265 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शासन की ओर से तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इसमें मध्याह्न भोजन, किताबें व वर्कबुक
निशुल्क दी जाती है। ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, बैग, पेंसिल के लिए 1200 रुपये डीबीटी के माध्यम से छात्रों के अभिभावकों के बैंक खाते में भेजे गए हैं। इसके बाद भी स्कूल आने वाले बच्चे पुरानी ड्रेस पहनकर स्कूल पहुंच रहे हैं। शासन ने निर्देश दिए हैं कि छात्र- छात्राओं की ड्रेस सहित फोटो खींचकर डीबीटी एप पोर्टल पर अपलोड की जाए। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को बच्चों की ड्रेस के साथ फोटो डीबीटी एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।