जागरण लखनऊ : विद्यालय न आने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए परिषदीय स्कूलों में छह हजार रुपये मासिक मानदेय पर सेवानिवृत्त शिक्षक रखे जाएंगे। ये शिक्षक नौ महीने तक विशेष शिक्षा देकर इन बच्चों को दक्ष बनाएंगे। छह वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की आयु के इन बच्चों को विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश दिलाया जाएगा। स्कूल हर दिन आएं (शारदा) कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को पढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
प्रदेश में स्कूल न आने वाले विद्यार्थियों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे क्षेत्र जहां पांच या उससे अधिक ऐसे बच्चे सामने आते हैं तो उनके लिए सेवानिवृत्त शिक्षक को मानदेय पर रखा जाएगा। शिक्षकों को बच्चों की आयु व समझ के अनुसार कार्ययोजना तैयार करनी होगी।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को मानदेय पर रखने के लिए चयन प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए