बहराइच, । डीएम मोनिका रानी ने बुधवार को रिसिया ब्लॉक क्षेत्र में संचालित आवासीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी में विद्यालय परिसर में घास-फूस लगा होने पर नाराज हुई। कहा कि बारिश के दौरान जहरीले जीवों परिसर में आ सकते हैं। इसे तत्काल साफ कराएं। छात्राओं को परोसे गए भोजन की स्वयं गुणवत्ता परखी। भोजना कर रही छात्राओं से भी गुणवत्ता का फीडबैक भी लिया।
विद्यालय पहुंची डीएम ने रसोई व मेस में उपलब्ध खाद्य सामग्री दाल, चावल, तेल, मसाले, चाय की पत्ती की गुणवत्ता को परखा। रसोईयों वीरेन्द्र, मनोज, संदीप, विशाल, मनीष व चन्दा से आवश्यक जानकारी भी
प्राप्त की।
फर्राटेदार अंग्रेजी सुन बेटी का बढ़ाया हौसला
बहराइच। डीएम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेगमपुर का निरीक्षण कर कक्षा 07 व 08 में जाकर पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखा। शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। कक्षा 07 के निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्रा अंजली से अंग्रेजी की बुक पढ़ने को कहा तो छात्रा के फर्राटेदार अंग्रेजी को सुनकर खुश हुई। कहा कि मेहनत से पढ़ाई करें।