बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह कस्बे के समीप स्थित अवध चिल्ड्रेन एकेडमी का जर्जर बालकनी का छज्जा ढह गया। प्रार्थना के बाद बच्चे इसी छज्जे से होकर कक्षाओं में बैठने जा रहे थे तभी छज्जा ढहने से उस पर मौजूद बच्चे मलबे के साथ नीचे गिर गए। हादसे में 40 छात्र छात्राएं घायल हो गए। 28 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक
छात्र को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। कक्षा आठ तक मान्यता वाले स्कूल में कक्षा 12 तक की पढ़ाई कराने वाले स्कूल प्रबंधक को पुलिस ने हिरासत
में लिया। प्रशासन ने स्कूल को सीज कर दिया और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जहांगीराबाद कस्बे से करीब सौ
के बाद अपने-अपने कक्षों में जाने के लिए निकले। प्रथम तल पर बनी कक्षाओं में जाने के लिए 40 से अधिक बच्चे लोहे की सीढ़ियों से होते हुए बालकनीनुमा बने चार फिट के छज्जे पर पहुंचे थे। जर्जर व बरसात में सीलन के कारण कमजोर छज्जा अचानक भार पड़ने से भरभरा कर ढह गया।
मीटर की दूरी पर सड़क किनारे ही अवध चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल चलता है। शुक्रवार की सुबह विद्यालय में छात्रों की परीक्षा कराई जानी थी। बच्चे प्रार्थना
तेज आवाज के साथ गिरे बच्चों की चीख पुकार सुनकर स्कूल आए अभिभावक भी चीखते चिल्लाते भागे। सूचना आसपास पहुंची तो भारी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर आ गए। मलबे के नीचे भारी संख्या में बच्चे लहुलुहान होकर गिरे पड़े थे।