लखनऊ। शासन ने कक्षा 9 और 11 के छात्रों के पंजीकरण की तिथियों में संशोधन किया है। अब विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को 10 – सितंबर तक पंजीकरण शुल्क जमा करने और छात्रों के शैक्षिक विवरणों को अपलोड करने की अनुमति दी गई है। यह तिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की मांग पर बढ़ाई गई है। ताकि कोई भी छात्र पंजीकरण से वंचित न रहे।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/05/BOARD.jpg)
माध्यमिक शिक्षा विभाग के उप सचिव संजय कुमार के अनुसार शैक्षिक सत्र 2024-25 में अब कक्षा 9 और 11 के छात्रों का
पंजीकरण शुल्क 10 सितंबर तक जमा करने और छात्रों के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अनुमति दी गई है।
अपलोड प्रपत्रों की जांच 11 से 13 सितंबर के बीच होगी। इस दौरान किसी भी प्रकार का अपडेशन प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी विवरण में सुधार की जरूरत हो, तो प्रधानाचार्य 14 से 20 सितंबर के बीच इनमें आवश्यक संशोधन कर
सकते हैं। इस अवधि के दौरान नए छात्रों का विवरण अपलोड या स्वीकार नहीं किया जाएगा, सिर्फ पहले से अपलोड विवरणों में ही संशोधन की अनुमति होगी।
उन्होंने कहा है कि सभी प्रधानाचार्यों को पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली और संबंधित कोष पत्र की एक प्रति 30 सितंबर तक डीआईओएस कार्यालय में जमा करनी होगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने भी सभी प्रधानाचायों को जरूरी निर्देश दिए हैं।