उपर्युक्त विषयक के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि आप द्वारा प्रत्येक माह में न्यून्तम 40 विद्यालयों का प्रेरणा ऐप के माध्यम से निरीक्षण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। तत्क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है आप द्वारा विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण करते समय निम्न बिन्दुओं का भी अनुश्रवण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये किः-
- प्रार्थना सभा का निर्धारित समय के अनुसार प्रतिदिन आयोजन किया जा रहा है अथवा नही ।
- निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कक्षाऐं संचालित की जा रही है अथवा नही। 3. शिक्षकों द्वारा शिक्षक डायरी का नियमित उपयोग किया जा रहा है अथवा नही।
- प्रेरणा लक्ष्य ऐप / अन्य माध्यम से छात्र छात्राओं का नियमित आकलन किया जा रहा है अथवा नही।
- आकलन के उपरान्त छात्र छात्रओं की प्रगति को नियमित रूप से संदर्शिका में उपलब्ध ट्रेकर
तथा निपुण तालिका में मैपिंग की जा रही है अथवा नही।
- संदर्शिका / निर्देशिका आधारित योजनाबद्ध शिक्षण कार्य किया जा रहा है अथवा नही। 7. प्रिंट रिच सामग्री, गणित किट एवं विज्ञान किट का नियमित उपयोग किया जा रहा है अथवा नही।
अतः अपने नियमित निरीक्षण मे उक्त बिन्दुओ को सम्मिलित करते हुए यह सुनिश्चित करें कि उर्पयुक्त बिन्दुओ का अनुपालन / क्रियान्वयन प्रत्येक विद्यालय मे अनिवार्य रूप से किया जाये। जनपद स्तरीय अधिकारियों/ उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण में अन्यथा की स्थिति पाये जाने पर समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी का होगा।