जासं, देवरियाः जिले के परिषदीय प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के 227 शिक्षक ई। सरप्लस मिले हैं। उनका जिले कर के अंदर समायोजन होगा। र्ष जबकि स्कूलों में 230 शिक्षकों की जरूरत बताई जा रही है। र बीएसए की तरफ से सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी कर ■ दी। उनसे मंगलवार दोपहर दो – बजे तक आपत्ति मांगी गई है। शिक्षक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे।
जिले के प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में तैनात प्राथमिक स्तर के सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की ‘प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके
लिए महानिदेशक स्कूल’ शिक्षा की तरफ से सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी करते हुए नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। इसके अलावा छात्रों की संख्या के आधार पर जिन विद्यालयों में शिक्षकों का पद रिक्त हैं। उनको भरने के लिए उसकी सूची भी जारी की गई है। बीएसए की तरफ से संबंधित शिक्षकों से आपत्ति मांगी गई है। उनको मंगलवार तक आपत्ति देनी है। इसके बाद प्राप्त होने वाली आपत्ति
पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण समिति के माध्यम से कराया जाएगा। उसके बाद बीएसए मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपडेट करेंगी। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि सरप्लस शिक्षकों का समायोजन जिले के भीतर किया जाएगा। इसके लिए सूची जारी की गई है। साथ ही सरप्लस शिक्षकों से आपत्ति मांगी गई है। जिसका निस्तारण किया जाएगा।