बांदा, । शरारती ने फेसबुक पर चैटकर शिक्षिका से दोस्ती की। उसे लखनऊ और बनारस घुमाने ले गया। खींची फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रंगदारी ली। जब पीड़िता ने रंगदारी देना बंद कर दिया तो उसे बदनाम करने को सारी फोटो और निजी चैट फेसबुक पर अपलोड कर दिए। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ अतर्रा थाना में मामला दर्ज हुआ है।
जनपद प्रयागराज में नैनी स्थित गंगापुरम निवासी युवती अतर्रा के एक इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापिका है। सहायक अध्यापिका के मुताबिक, फेसबुक पर चैटिंग के दौरान गिरवां थानाक्षेत्र के बड़ोखरबुजुर्ग निवासी राम त्रिपाठी से वर्ष 2022 में परिचय हुआ। फेसबुक पर आपस में जान पहचान बढ़ने पर चैटिंग भी करने लगे। 12 मई 2023 को लखनऊ और 11 जून को बनारस घूमने गई। इस दौरान राम त्रिपाठी ने छेड़छाड़ की तो विरोध करते हुए दूरी बना ली। जुलाई 2023 में राम त्रिपाठी लखनऊ और बनारस घूमने के दौरान
साथ में खींची फोटो दिखाकर बदनाम करने लगा। फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देते हुए 48,000 रुपये लिए। दोबारा एक लाख की मांग की तो पीड़िता ने मना कर दिया। आरोपित ने इस साल सात मई को फोटो और जून को सारी निजी चैट और 32 फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ अतर्रा थाना में पुलिस न रिपोर्ट दर्ज की।
बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अक्तूबर 2020 में शुरू हुई थी। इसमें तीन चरणों में गोरखपुर जिले में कुल 1200 अभ्यर्थी सफल हुए थे। हाईकोर्ट के फैसले के बाद इन शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। शिक्षकों का कहना है कि चार साल बाद यदि नई सूची के अनुसार नौकरी से बाहर होना पड़ा तो बहुत सी नई मुश्किलें सामने आ जाएंगी। पारिवारिक खर्च, लोन और अन्य जरूरतों को भी पूरा करना है, ऐसे में नौकरी पर आया संकट परेशान करने वाला है।
विज्ञापन
बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में आरोप लगाया गया था कि 19 हजार पदों पर आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया गया है। ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी की जगह सिर्फ 3.86 फीसदी और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 21 फीसदी की जगह 16.2 फीसदी आरक्षण दिया गया था। हालांकि, सरकार ने भर्ती नियमानुसार होने की बात कही थी। अब कोर्ट ने नई सूची जारी करने का आदेश दिया है।
——
हाईकोर्ट का फैसला चिंता बढ़ाने वाला है। नयी सूची के परिणाम जो भी हों, जिन शिक्षकों की नौकरी जाएगी, वे आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होंगे।
आलोक पांडेय
सरकार को हमारे हक और भविष्य को सोचकर फैसला लेना चाहिए। एक बार नौकरी में आने के बाद फिर से नौकरी की तैयारी शुरू करना संघर्षपूर्ण होगा। वह भी तक जब सिर पर पारिवारिक जिम्मेदारियां हो।
अमित कुमार त्रिपाठी,
जहां कई लोगों की जिंदगी में नई सूची रोजगार लायेगी। वहीं कई शिक्षकों को सड़क पर ला देगी। सरकार को सभी का ध्यान रखना चाहिए।
नीलेश कुमार पाल
बहाली के चार साल बाद नौकरी जाने का डर सबसे ज्यादा है। आगे क्या होगा, पारिवारिक जिम्मेदारियां और भविष्य की सोच से मन बार-बार विचलित हो रहा है।
आलोक कुमार