पयागपुर (बहराइच)। प्राथमिक विद्यालय गोबरेबाग में बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने अभिभावकों से कहा कि डीबीटी द्वारा प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करते हुए बच्चों को यूनीफॉर्म उपलब्ध कराते हुए नियमित विद्यालय भेजें।
इस अवसर पर नियमित विद्यालय आने वाले कक्षा 5 के छात्र जितेंद्र, कक्षा 4 के प्रिंसेस और लवी सैनी को सम्मानित किया गया। प्रधान शिक्षक राजेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि डीबीटी की धनराशि अभिभावकों के खातों में भेज दी गई है। इससे सभी
बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील
बच्चों को यूनीफॉम, जूता-मोजा, बैग, स्टेशनरी आदि उपलब्ध करा दें। उन्होंने अभिभावकों को मच्छरजनित रोगों के प्रति जागरूक रहने और आसपास साफ- सफाई रखने की बात कही।
अंत में प्रबंध समिति के सदस्यों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने की शपथ ली। इस अवसर पर प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष गीता देवी, शशिकला त्रिपाठी, बच्छराज पाण्डेय, नजरुल, मुनीजर, राजदेव, सुनीता, संगीता देवी आदि लोग मौजूद रहे