संभल : स्कूल के शौचालय में पानी न डालने पर सहायक शिक्षिका ने छात्रा को डंडे से पीट दिया। ब्रेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई। जांच में पुष्टि होने के बाद महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पवांसा क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय की शिक्षक रानी बच्चों से शौचालय में पानी डलवाती हैं।
आरोप है बच्चों को खाना खाने के बाद ही खुद बर्तन धोने पड़ते हैं। एक छात्रा से शिक्षिका ने चार दिन पहले शौचालय में पानी डालने को कहा। छात्रा के इन्कार करने पर शिक्षिका का पारा चढ़ गया। उन्होंने छात्रा को डंडे से पीट दिया। इससे उसके शरीर पर निशान बन गए। अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों के साथ जातिवाद का भेदभाव किया जाता है। इसकी शिकायत मिलने पर जिला ब्रेसिक शिक्षा अधिकारी ने रजपुरा के खंड शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले की जांच कराई और इसके बाद कार्रवाई की गई