प्रयागराज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के 800 शिक्षकों का गणित की गतिविधि आधारित शिक्षण विधियों एवं गणित किट के प्रयोग पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने कहा कि गणित किट अध्ययन को रुचिकर बनाएगी। अगर गणित शिक्षण को बेहतर बनाना है तो इससे संबंधित शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रयोग का ज्ञान आवश्यक है। शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रुचिकर, सरल एवं बोधगम्य बनाने में गणित किट की भूमिका अहम है। डायट प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने आभार जताया।
210
previous post