लखनऊ,। अपना दल (एस) की अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि आउटसोर्सिंग कैंसर से भी गंभीर बीमारी बन गई है। इसमें आरक्षण के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। वंचित समाज के लोग जो चतुर्थ श्रेणी जैसे पदों पर पहले भर्ती होते थे इस व्यवस्था से वह भी बंद हो गया है। आउटसोर्सिंग के माध्यम से भी होने वाली भर्तियों में आरक्षण कापालन होना चाहिए।
रविवार को सहकारिता भवन में हुए सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पार्टी न्यायपालिका में वंचितों की भागीदारी को लेकर चिंतित रहती है, राष्ट्रपति भी इस बात पर चिंतित हैं। अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन होना चाहिए। इस सेवा के माध्यम से होने वाली परीक्षा में जो उत्तीर्ण हों उन्हें न्यायपालिका में काम करने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि नये सिरे से पार्टी संगठन की रूपरेखा तय की जाएगी। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि जिसे जो जिम्मेदारी मिले वह पूरी ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करे।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि संगठन से ही सरकारें बनती हैं। संगठन सरकार से बड़ा होता है किसी भी पार्टी के लिए यही नियम लागू होता है। अयोध्या मसले पर उन्होंने कहा कि अपराधी का कोई जाति व मजहब नहीं होता है। महिला अपराध के मामलों में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।