कानपुर देहात।परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत बच्चों को आधार नंबर पाने के लिए बीआरसी में संचालित केंद्रों में आधार बनाने का काम मंथर गति से संचालित होने के कारण बड़ी संख्या में बच्चे अभिभावकों के साथ बैंकों में संचालित केंद्रों में भोर पहर से डट जाते है। इधर आधार में दो बार से अधिक परिवर्तन नहीं होने से कई बच्चों के आधार में संशोधन नहीं हो पाते है।
207