लखनऊ, । प्रदेश के पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था छात्रों की बेहतरी के लिए है, न कि परेशानी के लिए। मदरसों में चरणबद्ध तरीके से यह व्यवस्था कड़ाई से लागू की जाए।
वह बुधवार को विधान भवन के तिलक हाल में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित मदरसा ई-लर्निंग ऐप (मेला) को सभी बच्चों को डाउनलोड कराएं। इस ऐप को डाउनलोड कर छात्र उसमें उपलब्ध पाठ्य-सामग्री का अपने अध्ययन में उपयोग कर सकते हैं। 10 जुलाई से 31 अक्तूबर के बीच आवेदन कराकर पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना एवं 17 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच आवेदन कराकर दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का अधिक से अधिक लाभ अल्पसंख्यक छात्रों को दिलाएं।