एका, । एका क्षेत्र के स्कूलों में खंड शिक्षा अधिकारी की चेकिंग के दौरान अध्यापक विद्यालयों में अनुपस्थित मिले। एक विद्यालय पर अध्यापकों की अनुपस्थिति में एबीएसए ने स्वयं प्रार्थना कराई।
एबीएसए श्रीकांत पटेल ने शुक्रवार को एका क्षेत्र के विद्यालयों को चेक किया। प्राथमिक विद्यालय कोंडरा में चार सहायक अध्यापक, दो शिक्षामित्रों में से विद्यालय में कोई उपस्थित नहीं था। बच्चे समय पर विद्यालय पहुंचकर खेल रहे थे। शिक्षकों के उपस्थित न होने की स्थिति में 8:40 पर एबीएसए ने बच्चों को लाइन में लगाकर प्रार्थना कराई।
वहां तैनात बृजेश कुमारी, रामनारायण, अब्दुल सलीम, सरजीत, शिक्षामित्र हीरा सिंह, साजीया परवीन अनुपस्थित मिले। वहीं प्राथमिक
विद्यालय नगला धनी में इंचार्ज प्रधानाध्यापक नीरज कुमार अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय रामनगर में शिक्षामित्र कोमल सिंह अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय देवा में शिक्षामित्र राम सिंह अनुपस्थित मिले। वहां तैनात प्रधानाध्यापक संतोष ने बताया कि शिक्षामित्र रोज हस्ताक्षर करके विद्यालय से चले जाते हैं।
उच्च प्राथमिक विद्यालय देवा में सभी अध्यापक मौजूद मिले और बच्चों की अच्छी संख्या के साथ सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। वही ग्राम देवा में एसवीएम के नाम बिना मान्यता के विद्यालय चल रहा था जिसे एबीएसए ने बंद करा कर विद्यालय संचालक को नोटिस दिया है। अनुपस्थित अध्यापकों और शिक्षामित्रों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं।