hamirpur, सरीला। क्षेत्र के धौहल बुजुर्ग गांव के एक परिषदीय स्कूल में एक दिन का अग्रिम हस्ताक्षर बना विद्यालय से गायब होने का मामला प्रकाशं में आया है। अध्यापक संदीप मंगलवार शाम को उपस्थिति रजिस्टर में बुधवार की हाजिरी लगाकर विद्यालय से गायब मिले। अनुपस्थिति अध्यापक ने बेटे को टीका लगवाने के चलते विद्यालय न आने की बात कही है। वहीं एबीएसए ने अनुपस्थिति शिक्षक के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
200