महोदय,
उपर्युक्त विषयक के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि शासन एवं विभागीय निर्देशानुसार जनपद में संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के खातो में डी०बी०टी० के माध्यम से निःशुल्क युनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा, बैग एवं स्टेशनरी हेतु प्रति छात्र रू0-1200/-की धनराशि स्थानान्तरित किया जा रहा है। कतिपय अभिभावकों के खाते में आधार सीडेड न होने के कारण डी०बी०टी० की धनराशि स्थानान्तरित नही हो पा रही है। कतिपय शाखा प्रबन्धक द्वारा अभिभावकों के खातों में आधार सीडेड करने में पूर्ण सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण शासकीय योजना का संचालन प्रभावित हो रहा है।
अस्तु आपसे अनुरोध है कि अपने स्तर से सम्बन्धित बैंकों के प्रबन्धकों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि डी०बी०टी० योजना से अच्छादित बच्चों के अभिभावकों के खातों में आधार सीडेड करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें, जिससे शासन/विभाग के निर्देशानुसार डी०बी०टी० की धनराशि शत-प्रतिशत स्थानान्तरित किया जा सके।