लखनऊ। यूपी सहित देश के ग्रामीण बैंकों के 70 हजार पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट मिलने जा रहा है।
इन ग्रामीण बैंककर्मियों को अब एक नवंबर 1993 से पेंशन व कम्प्यूटर इन्क्रीमेन्ट मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने वित्त मंत्रालय द्वारा दाखिल शपथ पत्र के बाद आदेश दिए हैं कि ग्रामीण बैंकों के रिटायर कर्मचारियों को पेंशन व कंप्यूटर इंक्रीमेंट का एरियर 18 अक्तूबर से पहले दिया जाए। इस आदेश से उत्तर प्रदेश के तीनों ग्रामीण बैंक प्रथमा बैंक, आर्यावर्त बैंक और बड़ौदा यूपी बैंक के 15 हजार सेवानिवृत्त कर्मियों समेत देश के सभी 43 ग्रामीण बैंकों के 70 हजार पेंशनरों को लाभ होगा।