प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत सौ से अधिक सरप्लस शिक्षक गांव के स्कूलों में भेजे जाएगे। ऐसे शिक्षकों का बेसिक शिक्षा विभाग ने डाटा तैयार कर लिया है। वहीं शहर से गांव में तैनाती दिए जाने को लेकर शिक्षकों में रोष है।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नगर क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए 25 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। विगत दिनों नगर पालिका परिषद बेल्हा का शहरी विस्तार किया गया। इस दौरान सदर ब्लाक प्राथमिक विद्यालय जोगापुर, चिलबिला रंजीतपुर, पूरे केशवराव, पूरे ईश्वर नाथ सहित 22 नए स्कूल नगर क्षेत्र में शामिल हो गए। ऐसे स्कूलों के
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/10/BASIC-SHIKSHA-VIBHAG.jpg)
बेहतर संचालन को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों से सुझाव मांगा था। इस दौरान उक्त स्कूलों में छात्र संख्या के सापेक्ष 100 से अधिक शिक्षक सरप्लस पाए गए। सरप्लस शिक्षकों को विभाग ने अब शहर से पुनः ग्रामीण इलाके में तैनाती की तैयारी
कर ली है। वहीं इसकी जानकारी होते ही शिक्षक हैरान हैं। कई शिक्षक विभागीय अधिकारियों पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं। नगर क्षेत्र में
समायोजन की
माग नगर क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों का कहना है कि नगर क्षेत्र में लंबे समय से शासन की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई। इससे ज्यादातर स्कूल एकल हैं। इससे बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इसलिए सरप्लस शिक्षकों को नगर क्षेत्र में ही तैनाती दी जाय।
हाईकोर्ट जाने की तैयारी में शिक्षक
नगर क्षेत्र में कार्यरत सरप्लस शिक्षक
अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले में बीएसए से वार्ता की गई है। यदि विभाग सरप्लस शिक्षकों को राहत नहीं देता है तो वे अपनी मांगों को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। नगरीय क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक नगर में
ही रहेंगे। जो ग्रामीण क्षेत्र के हैं वे ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण कार्य सम्पन्न कराएंगे। सरप्लस शिक्षकों को हटाए जाने जैसी कोई बात नहीं है।
भूपेंद्र सिंह
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
प्रतापगढ़