प्रतापगढ़। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए नोटिस के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर बीईओ ने 13 प्रधानाध्यापकों सहित स्कूल के कर्मचारियों को नाटिस जारी किया है। तीन अगस्त तक प्रेरणा पोर्टल पर छात्रों की संख्या न्यूनतम मिलने पर बीईओ ने यह कार्रवाई की है।
प्रेरणा पोर्टल पर उच्च प्राथमिक विद्यालय कूराडीह, उप्रा विद्यालय छानापुर में 14, उप्रा विद्यालय पूरे बिच्छूर में 22, प्राथमिक विद्यालय शाहीपुर में 19, प्राथमिक विद्यालय बभनमई-2, भभुआर एवं रामदेव पट्टी में 26, प्राथमिक विद्यालय पूरे चंदन में 27 व उप्रा विद्यालय देल्हूपुर में 27, उप्रा विद्यालय दयालपुर,
तीन अगस्त तक प्रेरणा पोर्टल पर मिला न्यूनतम नामांकन
भसौना व पासियान में 28-28 बच्चे और उच्च प्राथमिक विद्यालय देल्हूपुर-1 में 29 बच्चे ही नामांकित मिलने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया।
बीईओ शिवगढ़ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन विद्यालयों में नामांकन वृद्धि को लेकर प्रधानाध्यापकों व शैक्षणिक कर्मचारियों ने कोई प्रयास नहीं किया। प्रधानाध्यापकों और शैक्षणिक कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर बीएसए कार्यालय में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।