प्रयागराज, । लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे 2022 की मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। इसमें पांच अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। ये वे अभ्यर्थी हैं, जो मुख्य परीक्षा में पास होने के बावजूद कॉपियों की अदला-बदली में फेल हो गए थे। संशोधित परिणाम में सफल अनुक्रमांक 047370, 047380, 047433, 047665 और 047718 (श्रवण पांडेय) का फिर से साक्षात्कार होगा।
परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, साक्षात्कार के संबंध में अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। अभ्यर्थी श्रवण पांडेय की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका में पीसीएस जे की 50 कॉपियां बदलने की पुष्टि होने के बाद आयोग ने 14 जून को मुख्य परीक्षा में शामिल सभी 3019 अभ्यर्थियों को कॉपियां दिखाने का फैसला लिया था। 1343 (44.48 प्रतिशत)अपनी कॉपियां देखने पहुंचे थे। आयोग ने 13 अगस्त को हाईकोर्ट में हलफनामा दिया था कि जल्द संशोधित परिणाम आएंगे।