अम्बेडकरनगर, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस भर्ती में प्रदेश के 60 हजार नौजवानों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसमें 20 फीसदी बेटियों की नियुक्ति की जाएगी ताकि वो शोहदों का ठीक से उपचार कर सकें। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अंबेडकरनगर के कटेहरी में आयोजित रोजगार और ऋण मेले के शुभारंभ पर यह बात कही।
मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में युवाओं और उद्यमियों को बड़ी सौगात दी। 2500 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नियुक्ति पत्र, उद्यम करने के लिए युवा उद्यमियों को 211 करोड़ का ऋण और 5100 छात्र- छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट भी वितरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश भारत के विकास का ब्राइट स्पॉट है जबकि पहले यह ब्लैक स्पॉट हुआ करता था। पहले दंगे होते थे। अराजकता और गुंडागर्दी हावी थी। व्यापारी सुरक्षित नहीं था। वहीं आज उत्तर प्रदेश निवेश और रोजगार का उद्गम बन गया है।
जनपद के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए 46 नामचीन कंपनियां रोजगार मेले में आईं। विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने वाले 10 युवाओं को नियुक्ति पत्र और 10 युवा उद्यमियों को ऋण वितरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छात्राओं को टेबलेट भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्बेडकरनगर से दो-दो एक्सप्रेस वे गुजर रहे हैं जहां पर औद्योगिक गलियारा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यहीं पर युवाओं को नौकरी भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि अंबेडकरनगर अब बदल रहा है यहां पर 6000 करोड़ का उद्यम लग रहा है। पहले यहां पर माफिया और अपराधी हावी थे। लेकिन अब विकास में अम्बेडकरनगर पीछे नहीं रहेगा। पहले नौकरी के लिए वैकेंसी निकलते ही चाचा और भतीजा वसूली करने निकल जाते थे, लेकिन अब कोई इस तरह का साहस नहीं कर रहा है। जो भी गलत करेगा उसकी संपत्ति जब्त कर गरीबों को दी जा रही है। इस मौके पर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, व्यावसायिक एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, खेलकूद मंत्री गिरीश यादव समेत अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे।