लखनऊ, । प्रदेश के एडेड स्कूलों के 80 हजार से अधिक पूर्व, वर्तमान शिक्षकों के जल्द ही बकाये का भुगतान होगा। सरकार मंडल स्तर पर शिविर लगा डेढ़ दशक से भी अधिक समय से लंबित बकाया धनराशि के शीघ्र भुगतान की व्यवस्था करने जा रही है। शासन स्तर से हर पखवाड़े के आवंटन प्रक्रिया की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/11/1636247313507642-0.jpg)
एडेड स्कूलों के पूर्व,वर्तमान शिक्षकों के करीब 15 सालों से बकाया चल रहे एसीपी, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति पर मिलने वाली वेतनवृद्धि, स्वैच्छिक परिवार कल्याण के तहत वेतनवृद्धि आदि के भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने जा रही है। मंडल स्तरों पर शिविर लगा भुगतान किया जाएगा। वित्त विभाग से 200 करोड़ का चार से पांच चरणों में देने का भरोसा मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए रणनीति तैयार की है।