ज्ञानपुर। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। प्रेरणा पोर्टल पर बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सोमवार को एक हेडमास्टर, तीन सहायक अध्यापक, दो शिक्षामित्र और एक अनुदेशक का एक दिन का वेतन और मानदेय रोक दिया। प्रेरणा पोर्टल पर प्राथमिक विद्यालय पूरेदीवान की शिक्षा मित्र सरिता देवी, नीरज कुमार, हेडमास्टर संजीव कुमार सिंह, सहायक अध्यापक अनीता देवी, डीघ के प्राथमिक विद्यालय ऊंज में शिक्षक नीलम सिंह, इब्राहिमपुर में अनुदेशक नंदिता गहलोत, भोरी के सहायक अध्यापक माता प्रसाद अनुपस्थित रहे। बीएसए ने कहा कि सभी का एक-एक दिन का वेतन और मानदेय रोका गया है। तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया।
121
previous post