लखनऊ। रेलवे में सफाईकर्मियों के टीटीई व टिकट क्लर्क बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस बाबत बनी समिति की सिफारिशों को रेलवे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया तथा तीन प्रतिशत कोटा देने का निर्णय लिया है।
इस आदेश का पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने शुक्रवार को स्वागत किया और खुशी जताई। यूनियन महामंत्री केएल गुप्ता ने बताया कि सफाईकर्मियों को उनकी योग्यता के अनुसार प्रोन्नत होने के
अवसर की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। ऐसे में यूनियन की मांग को पूरा किया गया है। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम कार्मिक गोपाल प्रसाद गुप्ता की ओर से आदेश जारी किया गया है। सफाईकर्मियों को परीक्षा में बैठने के लिए उनकी योग्यता के आधार पर मौका मिलेगा। तीन फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी। मंडल मंत्री आरएन गर्ग, मोहम्मद नसीम, ए हादी सिद्दीकी ने मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की है