*सैलरी अकाउंट के संबंध में*
प्रिय साथियों,
हाल ही में एक जनपद के जिला अधिकारी महोदय की एक पोस्ट जिसमें स्टेट बैंक के द्वारा दुर्घटना बीमा के अंतर्गत धनराशि दिए जाने का जिक्र है,काफी शेयर होने के बाद बहुत से शिक्षक सैलरी अकाउंट के विषय में जानकारी चाह रहे हैं
उक्त संबंध में अवगत कराना है कि जो भी साथी जिस अकाउंट में वर्तमान में सैलरी ले रहे हैं उस बैंक से संपर्क करके यदि उनका सामान्य अकाउंट है तो उसे सैलरी अकाउंट में परिवर्तित अवश्य कर लें इससे उन्हें 20 से 50 लाख तक दुर्घटना बीमा कवर के साथ ही विभिन्न प्रकार की अतिरिक्त सुविधाएं जैसे जीरो बैलेंस खाता चेक बुक ओवरड्राफ्ट पर्सनल लोन के साथ ही विभिन्न प्रकार की मुफ्त सर्विसेज व अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा

*गत वर्ष एक्सक्लूसिव टीम के द्वारा उक्त संबंध में विभिन्न बैंकों की योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही अकाउंट को सैलरी अकाउंट में परिवर्तन करने के लिए काफी जागरुक करने का कार्य किया गया था जिसके फल स्वरुप बहुत से शिक्षकों ने अपना अकाउंट परिवर्तन कर लिया था* जिन साथियों का अभी भी सैलरी अकाउंट में परिवर्तन नहीं है वह साथी अपने अकाउंट को सैलरी अकाउंट में आवश्यक परिवर्तन कर लें
*सैलरी अकाउंट में परिवर्तन के लिए आपको अपने बैंक में संपर्क करके एक प्रार्थना पत्र,नियुक्ति पत्र के साथ देना होगा कुछ बैंकों में एक सामान्य सा प्रारूप या फॉर्म भरने के लिए देते हैं कुछ बैंकों में ऑनलाइन भी अकाउंट को सैलरी अकाउंट में परिवर्तन किया जा सकता है*
*विशेष रूप से जो भी नव नियुक्त साथी हैं वह समस्त भी इस बार वेतन मिलने के तत्काल पश्चात अपने नियुक्ति पत्र और यदि कहीं पर सैलरी स्लिप मांगी जा रही है तो ऑनलाइन सैलेरी स्लिप डाउनलोड करके उसे बैंक में प्रदान कर अपना अकाउंट अनिवार्य रूप से सैलरी अकाउंट में परिवर्तन कर लें*
आपकी छोटी सी जागरूकता थोड़ा सा समय देने से काफी लाभ हो सकता है
कृपया स्वयं भी जागरूक हो या अन्य साथियों को भी जागरूक करें
*Exclusive परिवार ने ठाना है*
*सभी अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलवाना है*
*Exclusive*
- Primary ka master: मास्टरों का गांव: बुलंदशहर का सांखनी, जहां 700 घरों में 400 लोग हैं शिक्षक
- Primary ka master: एआरपी परीक्षा में 59 शिक्षक फेल, केवल 57 हुए उत्तीर्ण
- GOLD में होने जा रहा बड़ा खेल, Goldman Sachs ने की बड़ी भविष्यवाणी !
- Primary ka master: जिले के अंदर म्यूच्यूअल ट्रांसफर का लिंक एक्टिव नहीं
- Primary ka master: स्कूल चलो हेतु “कई वर्ष पूर्व लिखित पंक्तियां” (वर्तमान में पुनः प्रासंगिक)