वहराइच : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कार्यालय के मीटिंग हाल में एआरपी के साथ बैठक की। निपुण विद्यालय बनाने की बिंदुवार समीक्षा की। कहा कि दिसंबर माह तक एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के गोद लिए विद्यालय निपुण बनने चाहिए।
बीएसए ने एआरपी को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। दिए गए प्रशिक्षण व संदर्शिका के आधार पर कक्षा शिक्षण कराएं, जिससे जल्द निपुण जिला घोषित किया जा सके। इसके लिए सभी को जुटने की आवश्यकता है। कहा कि यदि कहीं कोई समस्या आती है तो तुरंत अवगत कराएं, जिससे समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण हो सके। एआरपी ने निर्धारित समय में विद्यालय निपुण बनाने की बात कही। इस मौके पर एआरपी राजेश कुमार मिश्र, अश्वनी शुक्ल, पवन कुमार शुक्ल, संतोष सिंह, आनंद श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत, कृपाशंकर, बृजेंद्र सिंह, विजय सरोज, विश्वेश्वर सिंह, देवव्रत श्रीवास्तव, यादवेंद्र प्रताप आदि मौजूद रहे।