लखनऊ। प्रदेश में अनुदानित विद्यालयों का राजकीयकरण, राजकीय विद्यालय की तरह सुविधाएं व शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर शिक्षक संघ एक महीने तक धरना देगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की नेशनल इंटर कॉलेज में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को यह फैसला लिया गया। संगठन ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशालय पर 15 सितंबर से धरने का एलान किया है। प्रदेश स्तरीय बैठक में लखनऊ के अलावा अन्य जिलों के शिक्षक शामिल हुए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि अनुदानित विद्यालयों की स्थिति खराब होती जा रही है। विद्यालयों की स्थिति में सुधार के लिए 15 सितंबर से 15 अक्तूबर तक धरना दिया जाएगा। मंडलीय स्तर पर होने वाले धरने में सिटीजन चार्टर, निशुल्क इलाज व रिक्त पदों पर भर्ती की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि संघ की वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन 12 और 13 नवंबर को होगा
- Primary ka master: BSA के उत्पीड़न/अत्याचार और तानाशाही के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे BSA कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
- छात्र-छात्राओं के समग्र प्रगति (रिपोर्ट कार्ड) तथा परीक्षा संबंधी प्राप्तांक का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने विषयक
- मानव सम्पदा पोर्टल के नवविकसित मॉड्यूल्स के सम्बन्ध में live यूट्यूब सेशन, देखें और समझें क्या हैं नए अपडेट
- सचिव महोदय के आदेश के अनुसार पूर्णांक 50 का होगा।, यानी
- कक्षावार परीक्षाएं व अंक विभाजन