लखनऊ। प्रदेश में अनुदानित विद्यालयों का राजकीयकरण, राजकीय विद्यालय की तरह सुविधाएं व शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर शिक्षक संघ एक महीने तक धरना देगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की नेशनल इंटर कॉलेज में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को यह फैसला लिया गया। संगठन ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशालय पर 15 सितंबर से धरने का एलान किया है। प्रदेश स्तरीय बैठक में लखनऊ के अलावा अन्य जिलों के शिक्षक शामिल हुए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि अनुदानित विद्यालयों की स्थिति खराब होती जा रही है। विद्यालयों की स्थिति में सुधार के लिए 15 सितंबर से 15 अक्तूबर तक धरना दिया जाएगा। मंडलीय स्तर पर होने वाले धरने में सिटीजन चार्टर, निशुल्क इलाज व रिक्त पदों पर भर्ती की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि संघ की वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन 12 और 13 नवंबर को होगा

- Primary ka master: बीएसए के लेनदेन की जांच का दायरा बढ़ाया जाए तो हो सकते हैं बड़े खुलासे
- 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में सचिव का आदेश जारी
- एक मई को पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली में प्रस्तावित धरना स्थगित, सोशल मीडिया पर 30 को चलाएंगे अभियान
- 95 हजार विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में शीघ्र जाएगी यूनिफॉर्म की रकम
- परिषदीय शिक्षकों का सामान्य तबादला शुरू करे विभाग